जालंधर में मंदिर में अशोभनीय डांसवीडियो पर बवाल, शिवसेना नेता भड़के, बोले- धार्मिक भावनाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं
शहर में उस समय हंगामा मच गया जब एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर द्वारा काली माता मंदिर में चप्पल पहनकर “चिकनी चमेली” गाने पर वीडियो बनाने का मामला सामने आया। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिवसेना नेता ने इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया और तुरंत कार्रवाई की मांग की है। नेता का कहना है कि एक धार्मिक स्थल पर इस तरह का व्यवहार निंदनीय है और इससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मंदिर में मौजूद पुजारी और प्रबंधक चुपचाप देखते रहे, जो उनकी लापरवाही को दर्शाता है। शिवसेना नेता ने पुलिस से मांग की है कि वीडियो बनाने वाली महिला इन्फ्लुएंसर, पुजारी और मंदिर प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाया तो मुलटाउन में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। नेता ने कहा कि आज हिंदू समाज को जागना होगा, वरना आने वाले समय में धार्मिक मर्यादाएं खत्म हो जाएंगी। ऐसे मामलों में सख्ती ही समाधान है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 15:22 IST
जालंधर में मंदिर में अशोभनीय डांसवीडियो पर बवाल, शिवसेना नेता भड़के, बोले- धार्मिक भावनाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं #SubahSamachar
