गाजियाबाद के मसूरी में ट्यूबवेल में नहाते समय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्रांतर्गत गांव निगरावठी के जंगल में मजदूरी पर परिवार के साथ गेहूं काट रहे मजदूर की ट्यूबवेल में नहाते समय संदिग्ध मौत हुई। मृतक की पत्नी ने ट्यूबवेल के पानी में करंट आने से मौत की बात कही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मसूरी क्षेत्र के गांव निगरावठी में सोमवार दोपहर सिराजुद्दीन पुत्र शेरदीन के खेत में नई बस्ती निडौरी मसूरी निवासी रईस अहमद 32 पुत्र अनीस अहमद अपनी पत्नी नरगिस व बेटी और बेटे के साथ मजदूरी पर गेहूं काट रहे थे। तभी रईस अहमद को गर्मी लगी तो वह पास में चल रहे सिराजुद्दीन के ट्यूबवेल पर बच्चों से कहकर नहाने चला गया। काफी देर बीतने पर जब रईस वापस नहीं पहुंचा तो नरगिस ने उसे देखने के लिए अपने 9 वर्षीय बेटे को भेजा। बेटे ने पिता को अचेत अवस्था में ट्यूबवेल की हौदी में पड़ा देखकर शोर मचाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 22:17 IST
गाजियाबाद के मसूरी में ट्यूबवेल में नहाते समय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत #SubahSamachar