VIDEO : आज परिणाम की बारी...हल्द्वानी में जारी है वोटों की गिनती, प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज
एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में नगर निकाय चुनाव की मतगणना का कार्य चल रहा है। 228 पार्षद पद के प्रत्याशियों और दस मेयर पद के प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला होगा। हल्द्वानी,कालाढूंगी और लालकुआं नगर पंचायत चुनाव की मतगणना एमबी इंटर कॉलेज में चल रही है।हल्द्वानी नगर निगम के लिए 6 राउंड में मतगणना होनी है जिसके लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। वहीं, लालकुआं और कालाढूंगी मतगणना दो अराउंड में होनी है, जिसके लिए चार-चार टेबल लगाए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2025, 10:48 IST
आज परिणाम की बारीहल्द्वानी मेंजारी है वोटों की गिनती,प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज #SubahSamachar