अंबेडकरनगर में 21 केंद्रों में पीईटी की पहली पाली की परीक्षा संपन्न, परीक्षार्थियों ने साझा किए अनुभव

यूपी के अंबेडकरनगर में शनिवार को 21 केंद्रों में पीईटी की परीक्षा शुरू हुई। पहली पाली में 9696 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई। अभ्यर्थियों को कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। प्रशासन ने सुचारू व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए। प्रथम पाली की परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थियों ने बताया कि गणित के कुछ प्रश्न कठिन रहे। कुछ को सम-सामयिकी के प्रश्नों ने परेशान किया। वहीं कुछ परीक्षार्थियों ने पिछली बार की अपेक्षा इस बार पेपर को आसान बताया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 15:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अंबेडकरनगर में 21 केंद्रों में पीईटी की पहली पाली की परीक्षा संपन्न, परीक्षार्थियों ने साझा किए अनुभव #SubahSamachar