बागपत में हादसा: बच्चे को बचाने में टूटी दो जिंदगियां, ट्रैक्टर से भिड़ी बाइक, दो किसानों की मौत
बागपत जिले के खट्टा प्रहलादपुर-पांची मार्ग पर सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। सोसायटी के समीप ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में दो किसानों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार ने सामने आए एक बच्चे को बचाने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार, खट्टा प्रहलादपुर निवासी अशोक(50)पुत्र रामबीर औरअमरपाल(40)पुत्र रामसहाय सोमवार सुबह बाइक पर खाद की बोरी लेकर खेतों की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे खाद गोदाम के पास पहुंचे, अचानक एक बच्चा बाइक के सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 16:38 IST
बागपत में हादसा: बच्चे को बचाने में टूटी दो जिंदगियां, ट्रैक्टर से भिड़ी बाइक, दो किसानों की मौत #SubahSamachar