दसूहा में सड़क के बीचों-बीच पलटी अनियंत्रित बस, चार यात्रियों की माैत
होशियापुर के दसूहा में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की माैत हो गई। जानकारी के अनुसार, दसूहा के हाजीपुर रोड नजदीक सगरा अड्डा के पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 24 के करीब लोग घायल हो गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 10:50 IST
दसूहा में सड़क के बीचों-बीच पलटी अनियंत्रित बस, चार यात्रियों की माैत #SubahSamachar