फतेहाबाद: रिहायशी कॉलोनी में गोदाम बनाकर करते अवैध दवाइयों की सप्लाई, पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी
शहर की सतीश कॉलोनी में पुलिस ने एक गोदाम में छापेमार कार्रवाई करके प्रतिबंधित गोलियों व कैप्सूल की खेप बरामद की है। रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित गोदाम से करीब 1.25 लाख प्रतिबंधित गोलियां और कैप्सूल बरामद किए हैं। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ कला निवासी गांव मुस्सेअहली (हाल निवासी भाटिया कॉलोनी, फतेहाबाद) के रूप में हुई है। आरोपी बिना किसी वैध लाइसेंस के अवैध रूप से दवाइयां संग्रहित कर रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सतीश कॉलोनी में एक रिहायशी क्षेत्र में किराए पर गोदाम लेकर अवैध रूप से मेडिकल नशे का भंडारण कर रहा है। सूचना के आधार पर ड्रग्स निरीक्षक दिनेश कुमार के साथ एक संयुक्त टीम गठित की गई और मौके पर दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान लगभग 1.25 लाख गोलियां और कैप्सूल बरामद किए गए। आरोपी कोई वैध दस्तावेज या अनुमति-पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 15:38 IST
फतेहाबाद: रिहायशी कॉलोनी में गोदाम बनाकर करते अवैध दवाइयों की सप्लाई, पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी #SubahSamachar
