पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार को लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप, डीएम से मिले
पंतनगर एयरपोर्ट से सटी मस्जिद कॉलोनी और संजयनगर कॉलोनी में अतिक्रमण की पैमाइश और नोटिस देने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, मेयर विकास शर्मा और नगला पालिकाध्यक्ष सचिन शुक्ला की अगुवाई में लोग डीएम नितिन सिंह भदौरिया से मिले। शुक्ला ने कहा कि दोनों कॉलोनी के लोग 60 के दशक से बसना शुरू हुए थे। इसके बाद से ये बसते हुए ये परिवार करीब 800 हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट बनना चाहिए मगर ये गरीब परिवार कहां जाएंगे। उन्होंने कहा कि परिवारों को हटाने से पहले पुनर्वास किया जाए। डीएम ने मामला शासन के संज्ञान में लाने की बात कही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 16:39 IST
पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार को लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप, डीएम से मिले #SubahSamachar