रेवाड़ी: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण की आत्महत्या ने पूरे सिस्टम को झकझोर दिया : चिरंजीव, पूर्व विधायक

पूर्व विधायक एवं एआईसीसी सचिव चिरंजीव राव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों और दलित समाज के लोगों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की संदिग्ध आत्महत्या और मुख्य न्यायाधीश पर अदालत के भीतर जूता फेंकने की घटना के विरोध में आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने राजीव चौक से जिला मिनी सचिवालय तक जोरदार मार्च निकाला और रास्ते भर वाई पूरन कुमार को इंसाफ दो तथा दलितों पर अत्याचार बंद करो जैसे नारे लगाते हुए आगे बढ़े। बाद में प्रदर्शनकारियों ने डीसी अभिषेक मीणा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। एआईसीसी सचिव एवं पूर्व विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि हरियाणा में हाल ही में घटित घटनाएं पूरे प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गहरी चिंता का विषय हैं। एक ओर राज्य के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या ने पूरे सिस्टम को झकझोर दिया है, वहीं दूसरी ओर भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई पर अदालत के भीतर जूता फेंकने की घटना ने लोकतंत्र और न्यायपालिका की गंभीर स्थिति को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि यदि देश का सर्वोच्च न्यायाधीश भी अदालत के भीतर सुरक्षित नहीं है और एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सरकारी दबाव, उत्पीड़न और जातिगत भेदभाव के कारण आत्महत्या करने को विवश हो जाता है, तो यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक संकेत है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 17:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रेवाड़ी: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण की आत्महत्या ने पूरे सिस्टम को झकझोर दिया : चिरंजीव, पूर्व विधायक #SubahSamachar