नशे की समस्या बहुत गंभीर- प्रशासक कटारिया

पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि हमारे देश की पुलिस और नेता अगर अपनी आंखें बंद न करें तो 2 दिन में ही नशे का धंधा बंद हो सकता है। पुलिस हमेशा छोटे चोरों को पकड़ती है, जबकि बड़े चोराें को कोई नहीं पकड़ता। अगर पुलिस इन चोरों की मां को पकड़ ले तो समूचे देश में नशा बेचने वालों को कोई नहीं बचा सकता। उन्होंने व्यथित मन से कहा कि आज हमारे देश की युवा पीढ़ी नशे की लत के कारण बर्बाद हो रही है। यह समस्या इतनी गंभीर बन चुकी है कि अगर इस पर समय रहते नकेल न कसी गई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 का विजन कैसे पूरा होगा। राज्यपाल मंगलवार को चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से टैगोर थिएटर सेक्टर-18 के ऑडिटोरियम हॉल में ड्रग्स और मादक द्रव्यों के सेवन पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 08, 2025, 19:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नशे की समस्या बहुत गंभीर- प्रशासक कटारिया #SubahSamachar