फतेहाबाद में 15 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया एईटीओ, ठेकेदार ने की थी शिकायत

फतेहाबाद के हुडा सेक्टर तीन में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सहायक आबकारी और कराधान अधिकारी (एईटीओ) कृष्णलाल को 15 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गांव भोडियाखेड़ा निवासी ठेकेदार सुधीर ने एसीबी को दी शिकायत में बताया कि अहरवां में उसका शराब ठेका है। उसका आरोप है कि एईटीओ कृष्णकुमार वर्मा 13 अप्रैल को उसके ठेके पर आए और स्टॉक रजिस्टर उठाकर ले गए। इसके बाद उससे मंथली की डिमांड की गई और 30 हजार रुपये मांगे गए। 19 हजार रुपये में सौदा तय हो गया। इसके बाद स्टॉक रजिस्टर वापस दे दिया। शुक्रवार को 15 हजार देने थे। वहीं, अधिकारी का ड्राइवर भी चार हजार मांग रहा था। फिलहाल इसको लेकर भी जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 10:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद में 15 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया एईटीओ, ठेकेदार ने की थी शिकायत #SubahSamachar