कोरबा में खुलेआम गुंडागर्दी: पंप हाउस में शिकायत करने पर घर पर हमला, तोड़फोड़ भी की; वीडियो में दिखे बदमाश
सीएसईबी चौकी के अधीन आने वाले वार्ड नं 16 पंप हाउस मैगजीन भाटा में 15 ब्लॉक, पंप हाउस, तुलसी नगर के लडकों ने जमकर उत्पात मचाया। पूरा मामला रक्षाबंधन की रात को शुरू हुआ। जब लड़के महिला के घर छुपने के लिए पहुंचे तो महिला ने मना कर दिया और उसके बाद उनका पीछा करते पहुंचे। पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो महिला ने पुलिस का सहयोग करते हुए उनका नाम बता दिया। इस बात से आह्त लड़कों ने रविवार रात को महिला के लड़के गब्बर को मैदान में काम से आते समय रोककर जमकर मारपीटा। इस दौरान लड़का जैसे तैसे अपनी जान बचा कर घर पहुंचा और अपनी मां और चाचा को पूरी घटना बताई। इस दौरान उसकी मां और चाचा ने मैदान में जाकर लड़कों से पूछा तो वहां उपस्थित लड़कों ने महिला और उसके देवर के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। उसके गले से सोने की चेन लूट ली। महिला और उसका देवर लड़कों से जान बचा कर भागते-भागते सीएसईबी चौकी पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। गब्बर के परिवार के लोग जब चौकी पहुंचे तो इसकी सूचना लड़कों को दी गई, जिससे बौखलाए लड़कों ने गब्बर के घर में जमकर उत्पात मचाया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना के बाद से प्रार्थी और उसके घर परिवार दहशत में है। इस घटना के बाद से बस्ती में भय का माहौल देखा जा रहा है। बस्ती वासियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया की लड़के रोज शराब और गांजा पीकर बस्ती और मैदान में हुजाजत बाजी करते हैं। ये महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क के अपना अघोषित अड्डा बना लिए है। जहां बैठ कर दिन रात दारू गांजा पीते हैं। घटना में शामिल युवकों के द्वारा पूर्व में भी कई गंभीर घटना को अंजाम दिया गया है। घटना में शामिल दो युवकों के द्वारा एक युवक पर तलवार से प्राणघातक हमला किया जा चुका है। होली के समय कार पलटी, चोरी और कई घटना में शामिल हैं। युवकों के द्वारा नाबालिक होने का फायदा उठाया जाता है। जिससे इनके हौसले बुलंद हैं। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि इन युवकों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही कर सबक सिखाया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 11:31 IST
कोरबा में खुलेआम गुंडागर्दी: पंप हाउस में शिकायत करने पर घर पर हमला, तोड़फोड़ भी की; वीडियो में दिखे बदमाश #SubahSamachar