दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद आरपीएफ के आईजी ने सोनीपत स्टेशन का किया निरीक्षण

नई दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) भी अलर्ट मोड़ पर है। दिल्ली मुख्यालय से आरपीएफ के आईजी पंकज गंगवार ने शुक्रवार को को सोनीपत स्टेशन पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इससे पहले उन्होंने आरपीएफ थाना में कर्मियों के साथ बैठक कर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। तत्पश्चात रेलवे स्टेशन परिसर, पार्किंग स्थल, आरपीएफ बैरक का निरीक्षण किया। आईजी पंकज गंगवार ने बताया कि दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद आरपीएफ ने एनसीआर के सभी रेलवे स्टेशनों के साथ ट्रेनों में सुरक्षा को कड़ा कर दिया है। वह स्वयं कई रेलवे स्टेशनों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर चुके हैं। सोनीपत दिल्ली के काफी नजदीक होने के साथ संवेदनशील भी है। यहां पुनर्विकास के कार्य भी जारी है, इसलिए यहां सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है। इसके बाद गाजियाबाद स्टेशन का निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही एनसीआर के अन्य स्टेशनों पर भी सुरक्षा को परखा जाएगा। सुरक्षा के लिए किसी भी रूप लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 15:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद आरपीएफ के आईजी ने सोनीपत स्टेशन का किया निरीक्षण #SubahSamachar