VIDEO : हिसार में तीन दिन मौसम साफ रहने के बाद आज सुबह से छाया घना कोहरा
हिसार में लगातार तीन दिनों तक मौसम साफ रहने के बाद आज सुबह घना कोहरा छा गया। इस कारण से विजिबिलिटी काफी घट गई। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि 10 जनवरी की रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से उत्तरी राजस्थान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। इसके असर से प्रदेश में एक बार फिर हल्की से मध्यम बारिश और एक दो स्थानों पर गर्ज चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावनाएं बन रही है। प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों पर इस विक्षोभ का असर अधिक रहेगा। बाकी हिस्सों पर हल्की बिखराव वाली बारिश या बूंदाबांदी ही देखने को मिलेगी। भारतीय मौसम विभाग ने 10 से 12 जनवरी के दौरान बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ भारतीय विभाग ने कहा कि इस दौरान उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर घने से घना कोहरा भी छा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 10:31 IST
हिसार में तीन दिन मौसम साफ रहने के बाद आज सुबह से छाया घना कोहरा #SubahSamachar