VIDEO : बागपत के चाट युद्ध के बाद झाड़ू युद्ध हुआ वायरल, लोगों में बीच बजार एक-दूसरे पर जमकर बरसाईं झाड़ू

बागपत जनपद के मशहूर चाट युद्ध के बाद झाड़ू युद्ध तेजी से वायरल हो रहा है। यहां अमीनगर सराय में मामूली बात पर कहासुनी होने के बाद दो पक्षों में जमकर झाड़ू, डंडे और सरिये चले। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दुकान से झाड़ू और डंडे, सरिये और वाइपर उठा लिए। वहीं हमले में सरिया लगने से एक युवक का सिर फट गया। लहुलुहान हालत में युवक को निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। परिजन घायल युवक को लेकर सिंघावली अहीर थाने पहुंचे और तहरीर दी। आगे पढ़ें आखिर क्यों बीच बाजार चलीं झाड़ू।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 12, 2025, 12:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बागपत के चाट युद्ध के बाद झाड़ू युद्ध हुआ वायरल, लोगों में बीच बजार एक-दूसरे पर जमकर बरसाईं झाड़ू #SubahSamachar