Video: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हमीरपुर में निकाली तिरंगा यात्रा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई हमीरपुर की ओर से गुरुवार को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र ध्वज को सलामी दी और भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद के नारे लगाए। इकाई के जिला संयोजक अनिकेत ठाकुर ने कहा कि तिरंगा यात्रा जैसे कार्यक्रम युवाओं में अनुशासन, एकता और देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हैं। बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं तिरंगा हाथ में लिए, देशभक्ति गीतों और नारों के साथ यात्रा का हिस्सा बने। इस मौके पर इकाई उपाध्यक्ष अलीशा धीमान सहित अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 17:26 IST
Video: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हमीरपुर में निकाली तिरंगा यात्रा #SubahSamachar