VIDEO : अलीगढ़ के देहली गेट इलाके में मां काली मेला (शोभायात्रा) का बदला गया था परंपरागत मार्ग
अलीगढ़ महानगर के देहली गेट इलाके में 6 अप्रैल को दुर्गा महारानी मंदिर सेवा समिति के मां काली मेला (शोभायात्रा) का परंपरागत मार्ग बदलने के मामले में पुलिस ने शासन के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया है। देहली गेट में पूर्व मेयर शकुंतला भारती व मेला आयोजकों पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसमें अचानक से परंपरागत मार्ग बदलकर संवेदनशील सब्जी मंडी-अब्दुल करीम चौराहा से जबरन मेला निकालने का आरोप है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 08, 2025, 11:24 IST
अलीगढ़ के देहली गेट इलाके में मां काली मेला (शोभायात्रा) का बदला गया था परंपरागत मार्ग #SubahSamachar