अलीगढ़ के थाना बरला पुलिस ने अकराबाद-बरला बॉर्डर पर काली नदी के पुल से महिला सहित 10 गोकश दबोचे
थाना बरला पुलिस ने अकराबाद व बरला के बॉर्डर पर काली नदी के पुल से महिला सहित 10 गोकशों को गिरफ्तार किया। गोकशी के अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित पिलखना स्थित सम्पत्ति कीमत करीब दो करोड़ बीस लाख व स्विफ्ट कार को पूर्व में ही जब्त किया गया है ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 16:28 IST
अलीगढ़ के थाना बरला पुलिस ने अकराबाद-बरला बॉर्डर पर काली नदी के पुल से महिला सहित 10 गोकश दबोचे #SubahSamachar