VIDEO : अलीगढ़ में पति से डरकर पत्नी पहुंची ऊपरकोट थाने, पति पर लगाए यह आरोप
मेरठ के मुस्कान कांड के बाद केवल पतियों को ही नहीं पत्नियों को भी नीले ड्रम का भय सता रहा है। ऐसी ही धमकी से डरी एक विवाहिता शुक्रवार को ऊपरकोट कोतवाली पहुंची और पुलिस से मदद मांगी। महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे धमका कर कहा है कि ड्रम में नहीं, काट कर सीधे नाले में फेंक दूंगा..। पुलिस टीम को महिला के साथ जांच के लिए भेजा गया। इस मामले में देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 13:52 IST
अलीगढ़ में पति से डरकर पत्नी पहुंची ऊपरकोट थाने, पति पर लगाए यह आरोप #SubahSamachar