Meerut: कृषि विश्वविद्यालय में हुआ अखिल भारतीय किसान मेले का शुभारम्भ, पशु प्रदर्शनी में दूसरे राज्यों से पशुओं को लेकर पहुंचें पशु पालक

मेरठ। मोदीपुरम के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में मंगलवार को तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले और पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शुभारंभ करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों को कृषि पोर्टल पर पंजीकरण कराकर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। वहीं किसान मेले में इस बार भी पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पशु प्रदर्शनी का भी मंत्री ने उद्घाटन किया। पशु प्रदर्शनी में विभिन्न नस्लों के देसी सांड, गाय और भैंस, भैंसे पहुंचें, जिनकी सेहत और खुराक जानकर प्रदर्शनी देखने पहुंचे लोग दंग रह गए। प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। प्रतियोगिता के दौरान प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 20:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: कृषि विश्वविद्यालय में हुआ अखिल भारतीय किसान मेले का शुभारम्भ, पशु प्रदर्शनी में दूसरे राज्यों से पशुओं को लेकर पहुंचें पशु पालक #SubahSamachar