अमर उजाला संवाद - महिलाओं के शिक्षित होने से देश बढ़ता है आगे
शक्ति की आराधना के महापर्व नवरात्रि के मौके पर अमर उजाला कार्यालय में संवाद का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षिकाओं ने समाज के निचले तबके की महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने पर बल दिया। कहा कि आज समाज में महिलाओं का स्थान पुरुषों के बराबर जरूर है लेकिन गरीब तबके में अशिक्षा, बाल-विवाह और भेदभाव बरकरार है। सही मायने में सशक्तिकरण तभी संभव है जब सभी का उत्थान हो। महिलाओं के शिक्षित होने पर पूरा परिवार शिक्षित होता और देश की प्रगति होती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 19:08 IST
अमर उजाला संवाद - महिलाओं के शिक्षित होने से देश बढ़ता है आगे #SubahSamachar
