कोरबा में घर के अंदर खड़ी इलेक्ट्रिक बाइक में लगी आग, धू-धू कर जलने लगा वाहन, देखें

कोरबा सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गतगौरी शंकर मंदिर बुधवारी के बस्ती में उन वक्त हड़कप मच गया जब देर रात एक घर पर खड़ी इलेक्ट्रिक बाइक में लगी आग लगने की घटना सामने आई देखते ही देखते इलेक्ट्रिक बाइक धू धू कर चलने लगी वाहन मालिक और घर पर मौजूद अन्य सदस्य किसी तरह मेंन गेट दरवाजा खोलकर बाहर निकले और आंग पर काबू पाने बाल्टी से पानी लाकर बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग रुकने का नाम नहीं ले रही थी और बढ़ते जा रहा था फिर पास स्थित रेत और पानी दोनो को डाला गया तब जा कर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक वाहन काफी जल चुका था। घटना लगभग 12:00 बजे रात की बताई जा रही है जब खाना खाकर परिवार सो रहा था अचानक से आग जलने और धुंआ आने लगा तब घर के सदस्य कमरे से बाहर निकले और देखा कि इलेक्ट्रिक बाइक में आग लग गई है। घर के बाहर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और कई लोगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद किया सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज पर चढ़ा हुआ था इस दौरान शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। वह इस संबंध में सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि आप जाने की घटना की सूचना थाने में नहीं आई है आने के बाद विधिवत आगे की कार्यवाही की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 13:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कोरबा में घर के अंदर खड़ी इलेक्ट्रिक बाइक में लगी आग, धू-धू कर जलने लगा वाहन, देखें #SubahSamachar