Mandi: अनिल शर्मा बोले- मंडी में इंडोर स्टेडियम बनने से होगा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन

मंडी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से टाउन हाल मंडी में जारी तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन समारोह में मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक हाजरी ने मुख्यातिथि का टोपी पहनाकर स्वागत किया। विधायक अनिल शर्मा ने विजेता और उपविजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। अपने संबोधन में अनिल शर्मा ने आयोजकों को अपनी ऐच्छिक निधि से 40 हजार देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि मंडी में प्रस्तावित इन्डोर स्टेडियम के बनने से यहां राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा सकेंगी, जिससे मंडी जिला को एक अलग पहचान मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस दिशा में प्रयास जारी हैं। मंडी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव दातुल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिला भर से आए करीब 180 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता से राज्य स्तर के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिनके लिए 12 अगस्त से 10 दिवसीय कैंप आयोजित किया जाएगा। 20 अगस्त से अंडर 19 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता उना में होगी जबकि अंडर-15 और 17 का आयोजन हमीरपुर में और अंडर-11 और 13 का आयोजन शिमला में किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 11:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Mandi: अनिल शर्मा बोले- मंडी में इंडोर स्टेडियम बनने से होगा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन #SubahSamachar