बरेली में प्रदर्शन: दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ पशु प्रेमियों ने की नारेबाजी
दिल्ली में आवारा कुत्तों के हमलों को लेकर हुई सख्ती और धरपकड़ से गुस्साए बरेली के पशु प्रेमियों ने रविवार को गांधी उद्यान से चौकी चौराहे तक विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने हाथों में नारे लिखी तख्ती लेकर कुत्तों की सुरक्षा को जरूरी बताया। साथ ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के खिलाफ नारेबाजी की। पशु प्रेमियों में मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी की अध्यक्ष शालिनी अरोरा, पीएफ़ए के धीरज पाठक, विक्रांत यादव, गिरीश अरोरा, अनुराधा कालरा, अनीता, इला, पारुल, सरिता सक्सेना और कई पशु प्रेमी गांधी उद्यान पहुंचे। वहां से चौकी चौराहे तक पैदल मार्च निकाला। उन्होंने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के खिलाफ नारे लगाए। दिल्ली एनसीआर के कुत्तों को बचाओ, आवारा नहीं हमारा है, कुत्ते नहीं तो वोट नहीं जैसे स्लोगन लिखे नारे वाले पोस्टर थाम रखे थे। शालिनी अरोरा ने कहा कि कुत्तों को हटाने के परिणाम अच्छे नहीं होंगे। एमसीडी अपनी विफलता छिपाने के लिए बेज़ुबानों को शिकार बना रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 18, 2025, 09:02 IST
बरेली में प्रदर्शन: दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ पशु प्रेमियों ने की नारेबाजी #SubahSamachar