एंटी करप्शन टीम ने जीडीए के सुपरवाइजर को दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

मुरादनगर में एंटी करप्शन टीम ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के सुपरवाइजर को दो लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस दौरान जूनियर इंजीनियर (जेई) मौके से फरार हो गया। सुराना गांव निवासी सुरेंद्र यादव रावली मार्ग पर चुंगी नंबर तीन के पास एक ऑफिस का निर्माण करवा रहे हैं। आरोप है कि जीडीए का जेई बिना नक्शा स्वीकृत किए निर्माण कार्य के लिए उनसे रिश्वत मांग रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 02, 2025, 16:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


एंटी करप्शन टीम ने जीडीए के सुपरवाइजर को दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार #SubahSamachar