झज्जर पहुंचा सेना के जवान सोनू यादव का शव: सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार; वीडियो में बड़ा खुलासा

अधिकारियों से परेशान सेना के एक जवान ने परेशान होकर मौत को गले लगा लिया। सोनू यादव नामक सेना के इस जवान ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले सोने ने अपने मोबाईल से एक विडियो बनाया, जिसमें उसने एयरफोर्स के कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों पर उसे व उसके परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया। अपनी मौत की वजह से भी सोनू ने इन्ही अधिकारियों को बताया है। पता चला है कि सोनू की भारतीय सेना में भर्ती हुआ था और इन दिनों वह वायुसेना में बतौर डेपूटेशन काम रहा था और पंजाब के भिसियाना के एयरफोर्स स्टेशन स्थित एमईएस कालोनी के सरकारी क्वार्टरों में अपनी तीन साल की बेटी और पत्नी अन्नु यादव के साथ रहा करता था। दो रोज पूर्व उसका शव भठिंडा में पड़ा हुआ मिला। बाद में उसकी मौत की पुष्टि हुई। सोनू यहां डेपूटेशन पर बतौर क्लर्क की पोस्ट पर काम करता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 12:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झज्जर पहुंचा सेना के जवान सोनू यादव का शव: सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार; वीडियो में बड़ा खुलासा #SubahSamachar