अर्सलान ने हौसले से दिव्यांगता को हराया, दोनों हाथ नहीं... फिर भी लगाते हैं चौके-छक्के

कासगंज के रहने वाले अर्सलान जमाल के बचपन से दोनों हाथ नहीं है। फिर भी उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी। घर से क्रिकेट खेलने से शुरुआत की और राज्य स्तर तक का सफर पूरा कर लिया है। शाहजहांपुर के कांट की एक क्रिकेट अकादमी में शिविर में प्रतिभाग करने आए अर्सलान ने बताया कि शुरुआत में लगा था कि वह कुछ नहीं कर सकते। बाद में लोगों को खेलते देखकर घर से शुरुआत की। उसके बाद हिम्मत मिली और खेल शुरू कर दिया। वह कहते हैं कि उनका पसंदीदा शॉट पीछे की तरफ खेलना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 17:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अर्सलान ने हौसले से दिव्यांगता को हराया, दोनों हाथ नहीं फिर भी लगाते हैं चौके-छक्के #SubahSamachar