निकल आए अस्त्र-शस्त्र... रामलीला मंचन के पूर्वाभ्यास में जुटे कलाकार

शाहजहांपुर में दशहरा पर होने वाली रामलीला के मंचन को लेकर आर्डनेंस क्लोदिंग फैक्टरी (ओसीएफ) के कलाकारों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कलाकारों ने अस्त्र-शस्त्र और पोशाकों को निकाल लिया है। संवाद अदायगी व रोल को बेहतर करने के लिए कलाकार रोजाना रिहर्सल कर रहे हैं। इस बार कुछ नए दृश्य भी मंचन में दिखाए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 16:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


निकल आए अस्त्र-शस्त्र रामलीला मंचन के पूर्वाभ्यास में जुटे कलाकार #SubahSamachar