अयोध्या में घरवालों ने बीमार बुजुर्ग महिला को सड़क किनारे फेंका; कुछ देर बाद टूट गई सांसें
रामनगरी अयोध्या में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। परिवार के लोग एक बुजुर्ग महिला को अयोध्या कोतवाली के किशनदासपुर में लाकर देर रात सड़क के किनारे छोड़ गए थे। बुजुर्ग महिला को पुलिस ने बृहस्पतिवार को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बुजुर्ग महिला को सड़क किनारे छोड़ने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस महिला के शिनाख्त का प्रयास कर रही है। वहीं, महिला को लाकर छोड़ने वाले ई-रिक्शा की भी खोज की जा रही है। ई रिक्शा से ही देर रात बुजुर्ग महिला को छोड़ा गया था। बुजुर्ग महिला किन परिस्थितियों में लाकर छोड़ी दी गई, कौन है उनके परिजन, बुजुर्ग महिला को क्यों देर रात दूसरी जगह छोड़ दिया, यह तमाम सवाल उठ रहे हैं। हालांकि पुलिस के हाथ घटना के 24 घंटे बाद भी खाली हैं। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद हर कोई स्तब्ध है। एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि डायल 112 को बृहस्पतिवार सुबह 9:30 बजे एक बुजुर्ग लावारिस महिला के सड़क के किनारे पड़े होने की सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस ने उन्हें ले जाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान देर शाम उनका निधन हो गया। एसपी सिटी ने बताया कि महिला को छोड़े जाने का एक सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है। इसमें एक व्यक्ति और दो महिलाएं दिख रहे हैं। बुजुर्ग महिला को छोड़ने वाले व्यक्तियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही महिला के भी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। एसपी सिटी ने कहा कि पोस्टमार्टम और पंचनामा के बाद दोषी व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 10:22 IST
अयोध्या में घरवालों ने बीमार बुजुर्ग महिला को सड़क किनारे फेंका; कुछ देर बाद टूट गई सांसें #SubahSamachar