बाबा साहेब का मिशन अधूरा, अखिलेश यादव करेंगे पूरा : मिठाई लाल भारती

मुरादाबाद। समाजवादी बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जो मिशन अधूरा रह गया था उसे अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरा करेंगे। यह बात उन्होंने चक्कर की मिलक स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मिठाई लाल भारती ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान और लोकतंत्र को देश की सबसे बड़ी ताकत बताया था मगर आज यह दोनों ही खतरे में हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हम संविधान और लोकतंत्र की रक्षा न कर सके तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी पंचायत और विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। कहा कि 2024 की तरह ही 2027 में भी सपा प्रदेश में शानदार प्रदर्शन कर सरकार बनाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बाबा साहेब का मिशन अधूरा, अखिलेश यादव करेंगे पूरा : मिठाई लाल भारती #SubahSamachar