Baghpat: बाल दिवस पर बच्चों की भूमिका मे शिक्षकों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
बागपत जनपद में गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को बाल दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि बच्चे शिक्षक और अतिथि बने, जबकि शिक्षकों ने बच्चों की भूमिका निभाकर मंच पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना व स्वागत गीत से हुई। इसके बाद बच्चों ने शिक्षकों की नकल कर मंच का संचालन किया, जिससे विद्यालय परिसर में खुशनुमा माहौल बन गया। वहीं, शिक्षकों ने बच्चों की तरह खेलकूद व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में हिस्सा लिया, जिसे देख बच्चे खूब उत्साहित हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 09:42 IST
Baghpat: बाल दिवस पर बच्चों की भूमिका मे शिक्षकों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम #SubahSamachar
