VIDEO : बालोद यातायात पुलिस की अनोखी पहल, अभी चालन नहीं सिर्फ भरें शपथ पत्र, इस वजह से लिया बड़ा फैसला
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दुर्घटनाओं में कमी लाने पुलिस लगातार नई-नई पहल करती नजर आती है। इस बार पुलिस और यातायात द्वारा यहां पर लोगों को चालानी कार्रवाई के साथ-साथ समझाते देते हुए शपथ पत्र भी भराया जा रहा है। आज यातायात पुलिस में बालोद जिले के विभिन्न जगहों पर माल वाहक वाहनों की जांच करतल की। जिसमें कुछ वाहनों में ग्लोबल को भी घर कर लाया और ले जाया जा रहा था। जिस पर पुलिस ने उन्हें रोका और वाहन चालक आत्माराम को शपथ पत्र भराया। इसके साथ ही कई अन्य लोगों को शपथ पत्र भरने के साथ ही पढ़कर सुनाया भी गया। बालोद पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने बताया कि इस बार हम लोगों को जागरूक करने उन्हें शपथ पत्र भरा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शपथ पत्र में इस बात को शामिल किया गया है कि "मैं माल वाहक वहां में सवारी भर कर नहीं ले जाऊंगा और यदि ऐसा करता पाया गया तो मेरे ऊपर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही खुद के साथ लोगों को सगे संबंधियों को भी जागरूक करने के बाद इस शपथ पत्र में कही गई है।आपको बता दें कि पुलिस विभाग द्वारा नवरात्रि के बाद लोगों को जागरूक करने यह सकारात्मक पहल शुरू की गई है। जिसका एक अच्छा रिस्पाॉन्स भी देखने को मिल रहा है। हम अक्सर देखते हैं कि सड़कों पर माल भागों में लोगों को घर कर ले जाया जाता है। हाल ही में शादी और सगाई का सीजन चल रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा इस तरह के माल वाहक देखे जा सकते हैं। इसलिए पुलिस विभाग द्वारा एक अभियान छेड़कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आपको बता दें कि पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई का वीडियो जारी किया गया है। जिसमें वाहन चालकों को शपथ पत्र भरने के साथ ही उसे पढ़ते भी कहा जा रहा है। ताकि आसपास के वाहन चालक इससे सीख ले और वे लोग भी जागरूक हो, जो माल वाहकों को सवारी के लिए किराए पर रखते हैं और इस दरमियां कोई दुर्घटना होती है तो वह भैया वह रूप ले जाती है। माल वाहक गाड़ियां केवल सामान लाने और ले जाने के लिए बस उपयोग किया जाना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 08:39 IST
बालोद यातायात पुलिस की अनोखी पहल, अभी चालन नहीं सिर्फ भरें शपथ पत्र, इस वजह से लिया बड़ा फैसला #SubahSamachar