Banaskantha Firecracker Factory Fire: मध्यप्रदेश के 10 लोगों की मौत, बुधवार को शव पहुंचेगा देवास
गुजरात के बनासकांठा जिले में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में जिन मजदूरों की मौत हुई, उनमें 10 देवास जिले की खातेगांव तहसील के संदलपुर गांव के निवासी हैं। मृतकों के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा बनासकांठा (गुजरात) से जानकारी ली गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। बता दें कि इस विस्फोट की घटना में 18 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 10 लोग मध्यप्रदेश में देवास जिले के निवासी थे। जिला प्रशासन देवास की ओर से जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान की गई है। लखन पिता गंगाराम भोपा (24 वर्ष) सुनीता पति लखन भोपा (20 वर्ष) केशरबाई पत्नी गंगाराम भोपा (50 वर्ष) राधा पिता गंगाराम भोपा (11 वर्ष) रुकमा पिता गंगाराम भोपा (आठ वर्ष) अभिषेक पिता गंगाराम भोपा (पांच वर्ष) राकेश पिता बाबूलाल भोपा (30 वर्ष) लाली पति राकेश भोपा (25 वर्ष) किरण पिता राकेश भोपा (पांच वर्ष) पंकज (ठेकेदार) की भी मौत बता दें कि इन मजदूरों के साथ काम कर रहे ठेकेदार पंकज की भी मौत हो गई। जिला प्रशासन बनासकांठा (गुजरात) में हुई इस दुखद घटना घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस विभाग की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। यह भी पढ़ें:नया शैक्षणिक सत्र शुरू, बच्चों का हुआ भव्य स्वागत कलेक्टर ऋतु राज सिंह ने बताया कि देवास जिले के संदलपुर के लोग काम करने के लिए गुजरात गए थे। जहां आज हुए हादसे में उनकी मौत हुई है। घटना के बाद देवास से प्रशासन का दल रवाना हुआ है। मृतकों की संख्या अभी तक 10 हुई है। वहीं, देवास प्रशासन लगातार गुजरात प्रशासन के संपर्क में है। यह भी पढ़ें:रूस के युवक ने ओरछा में कराई सत्यनारायण की कथा, मनाया जन्मदिन बुधवार को शव पहुंचेगा पैतृक गांव गुजरात में हुए हादसे के बाद में देवास जिले के संदलपुर के 10 लोगों की मौत हो जाने के बाद में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। वहीं, कलेक्टर ने बताया कि मृतकों के शव को बुधवार को देवास उनके पैतृक गांव संदलपुर लाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 20:31 IST
Banaskantha Firecracker Factory Fire: मध्यप्रदेश के 10 लोगों की मौत, बुधवार को शव पहुंचेगा देवास #CityStates #MadhyaPradesh #Dewas #DewasNews #GujaratNews #BanaskanthaFireworksFactory #FireworksFactoryExplosion #BanaskanthaExplosionDewasDead #SubahSamachar