बंगाणा: गांव चिल्ली में निशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन, 26 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

उपमंडल बंगाणा के चिल्ली आंगनबाड़ी केंद्र में आज सामुदायिक आधारित निशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन सिविल अस्पताल बंगाणा की टीम की ओर से किया गया। शिविर में कुल 26 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, हेपेटाइटिस-बी, हेपेटाइटिस-सी, एचआईवी समेत अनेक रोगों की जांच निशुल्क की गई। इस मौके पर सिविल अस्पताल बंगाणा से तकनीकी लैब टेक्नीशियन सपना देवी और ऋषि उपस्थित रहे। शिविर का आयोजन स्थानीय उप प्रधान अजय शर्मा की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उप प्रधान ने कहा कि सामुदायिक स्तर पर समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित होते रहने चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकें और समय रहते बीमारियों से बचाव हो सके। शिविर में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान स्थानीय निवासी नरेश कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता वंदना रितु सुदेश कुमारी विद्या देवी पूनम जगदीश चंद्र हेमलता विजय कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे और इस पहल की सराहना की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 14:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बंगाणा: गांव चिल्ली में निशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन, 26 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण #SubahSamachar