बंगाणा: बुढार के प्रकाश चंद की गोशाला में घुसा बारिश का पानी, गिरने का खतरा

उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की उप तहसील बिहडू के तहत पड़ती पंचायत बुढार के प्रकाश चंद पुत्र सीता राम की पशुशाला में बुधवार देर रात बारिश का पानी घुस गया। इससे गोशाला के गिरने का खतरा बना हुआ है। परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 11:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बंगाणा: बुढार के प्रकाश चंद की गोशाला में घुसा बारिश का पानी, गिरने का खतरा #SubahSamachar