बाबरी विध्वंस की बरसी की पूर्व संध्या पर अयोध्या में पुलिस का रूट मार्च, सीमा से लेकर अंदर तक हुई सघन चेकिंग
बाबरी विध्वंस की 33वीं बरसी पर अयोध्या में हाई अलर्ट है। दिल्ली विस्फोट के बाद अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए शुक्रवार शाम एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने शहर के मुख्य मार्गों पर रूट मार्च किया और स्थानीय निवासियों के साथ श्रद्धालु और पर्यटकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। दरअसल दिल्ली विस्फोट के बाद अयोध्या की संवेदनशीलता बढ़ गई है। इसको लेकर अयोध्या की सीमा से लेकर अयोध्या धाम के सभी चौक-चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सुरक्षा बलों ने रूट मार्च निकाला और सुरक्षा का एहसास कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 17:54 IST
बाबरी विध्वंस की बरसी की पूर्व संध्या पर अयोध्या में पुलिस का रूट मार्च, सीमा से लेकर अंदर तक हुई सघन चेकिंग #CityStates #Ayodhya #SubahSamachar
