Meerut: भारत विकास परिषद मेरठ शिखर ने आईएमए हॉल में मनाई जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस

मेरठ। भारत विकास परिषद मेरठ शिखर शाखा द्वारा बृहस्पतिवार को आईएमए हॉल में जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री कृष्ण के बताए रास्ते पर कि कर्म करो, फल की चिंता मत करो सभी को चलने को कहा। साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों ने किस तरह बिना फल की चिंता किए अपना सब-कुछ देश पर निछावर कर दिया उसका उदारहण दिया। साथ ही कहा कि दोनों ही पर्व यही सिखाते हैं कि अन्याय के सामने झुको मत, सत्य और स्वतंत्रता के लिए डटे रहो। कार्यक्रम में संस्थापक पंकज कंसल, अध्यक्ष मनोज गोयल, नितिन गांधी, महिला संयोजिका प्रियंका सिंघल, बाबी गोयल, रेनू कंसल, कुसुम बंसल, अल्पना, दीपा, दीपिका, नीरु, खुशबृ, रागिनी, वंश और अंश आदि का सहयोग रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 21:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: भारत विकास परिषद मेरठ शिखर ने आईएमए हॉल में मनाई जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस #SubahSamachar