Bijnor: सीने में तेज दर्द होने पर कांवड़िए की मौत, चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, हंगामा
बिजनौर कोतवाली देहात में सीने में उठे तेज दर्द के इलाज के लिए ग्राम रोशनपुर प्रताप में चिकित्सक के पास पहुंचे कांवड़िये की मौत हो गई। साथी कांवड़ियों ने चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन लगने से मौत होना बताकर काशीपुर हरिद्वार हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान काफी हंगामा रहा।पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट किया गया है।पुलिस कांवड़ियों को समझने में लगी है।फिलहाल जाम लगा हुआ है। रामपाल (40) पुत्र सुखलाल निवासी खंडवा थाना रानीगंज जनपद बरेली अपने भाई सतपाल पुत्र सुखलाल व 10-15 अन्य के साथ जल लेने हरिद्वार जा रहे थे। थाना कोतवाली देहात के ग्राम रोशनपुर प्रताप में सुबह 07.30 बजे रामपाल के सीने में दर्द होने लगा। जिससे ग्राम के झोलाछाप डॉक्टर ऋषिपाल को दिखाया गया। डॉक्टर द्वारा उनको बताया गया कि अटैक का दर्द है किसी अन्य डॉक्टर को दिखा लें। मृतक के साथियों द्वारा दर्द का इंजेक्शन देने के लिए कहा गया।कुछ समय पश्चात रामपाल की मृत्यु हो गई जिसमें साथियों द्वारा इंजेक्शन लगाने से मृत्यु होना बताकर मृतक के शव को वाहन में रखकर नेशनल हाईवे 74 पर जाम लगा दिया गया । कांवड़िये डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। डॉक्टर मौके से फरार है। माना जा रहा है कि मृतक की मृत्यु संभवत हार्ट अटैक आने से हुई है। घटना स्थल पर थाना प्रभारी कोतवाली देहात प्रवेज कुमार, क्षेत्राधिकारी नगीना अंजनी कुमार द्वारा धामपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को नगीना होते हुए नजीबाबाद की तरफ डायवर्ट किया गया है। धामपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को नहटौर होते हुए डायवर्ट किया गया है। क्षेत्राधिकारी नगीना व थाना प्रभारी कोतवाली देहात द्वारा जल लेने जा रहे कांवड़ियों को समझाया जा रहा है। पिछले सवा दो घंटे से जाम लगा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 11:37 IST
Bijnor: सीने में तेज दर्द होने पर कांवड़िए की मौत, चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, हंगामा #SubahSamachar