Bijnor: बड़ी मंडी रिफाइंड गोदाम में लगा नकाब, लाखों का नुकसान
बिजनौर के धामपुर में बड़ी मंडी स्थित रिफाइंड के थोक व्यापारी संजय अग्रवाल के गोदाम में रविवार रात चोरों ने नकाब लगाकर चोरी करने का प्रयास किया । घटना का पता तब लगा जब व्यापारी सोमवार सवेरे रोज की तरह से अपना कारोबार करने के लिए गोदाम पर पहुंचे । व्यापारी एवं पूर्व सभासद संजय अग्रवाल का कहना है कि अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। कोतवाल का कहना है कि रात्रि के समय कई बार पुलिस की गाड़ियां इस मार्ग से निकलती है । लेकिन फिर भी सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा। गणेश चौथ समिति के संरक्षक विजय जैन ने बताया कि काफी लंबे समय के बाद बड़ी मंडी में इस प्रकार की घटना को चोरों ने अंजाम देने का प्रयास किया है। उन्होंने पुलिस से घटना का जल्द खुलासा किए जाने की मांग की । घटना का पता लगता ही व्यापारी मौके पर पहुंचे और पुलिस से घटना का पर्दाफाश की जाने की मांगकी। पुलिस क्षेत्राधिकार अभय कुमार पांडे का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। चोरों का जल्द पता लगाकर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 10:35 IST
Bijnor: बड़ी मंडी रिफाइंड गोदाम में लगा नकाब, लाखों का नुकसान #SubahSamachar