Bijnor: चांदपुर व स्याऊ में मकान पर गिरा ड्रोन निकला बच्चों का हेलीकॉप्टर खिलौना, गांव में दहशत का माहौल
बिजनौर जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में ड्रोन उड़ने की घटना से भय बना हुआ है। लोग तरह तरह की बात कर रहे हैं। ऐसे में बुधवार की रात गांव स्याऊ में आसमान में कुछ लाइट से दिखाई दी। लोगों में समझा कि ड्रोन उड़ रहा है। गांव में दहशत का माहौल हो गया। कुछ देर बाद एक मकान की छत पर वह गिर गया। मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। लोगो ने उठाकर देखा तो वह ड्रोन नहीं हेलीकॉप्टर खिलौना निकला। उड़ते हुए हेलीकॉप्टर में लाइट जल रही थी। गांवासियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने हेलीकॉप्टर खिलौने को लेकर थाने ले आई। पुलिस क्षेत्राधिकारी देश दीपक सिंह ने बताया कि यह कोई ड्रोन नहीं है बच्चों का खिलौना है। रात को खिलौने वाले हेलीकॉप्टर उड़ाकर कुछ लोग उन्हें ड्रोन बताकर दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं। बीती रात चांदपुर के स्याऊ में एक ऐसा ही खिलौने वाला हेलीकॉप्टर उड़ते हुए एक छत पर आ गिरा। जिसको देखकर मकान स्वामी घबरा गए। उन्होंने आज सुबह हेलीकॉप्टर को चांदपुर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस अधिकारी खिलौने की जांच कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 11:37 IST
Bijnor: चांदपुर व स्याऊ में मकान पर गिरा ड्रोन निकला बच्चों का हेलीकॉप्टर खिलौना, गांव में दहशत का माहौल #SubahSamachar