बाइक और टेंपो की आमने-सामने टक्कर, युवक की मौत

सदर कोतवाली क्षेत्र के टेढ़वा कुटी के पास सोमवार देर रात बाइक और टेम्पो की टक्कर में प्रकाश (24) निवासी सिसवा अमहवा केवटानी टोला गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रकाश की सोमवार को ही शादी हुई थी। इसके बाद बाइक से रिश्तेदार सुग्रीव के साथ चौराहे की ओर जा रहे थे। टेढ़वा कुटी के पास सामने से आ रहे टेम्पो से बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि प्रकाश बुरी तरह घायल हो गए, जबकि पीछे बैठे सुग्रीव झटके से सड़क पर गिर पड़े। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्रकाश की हालत गंभीर बनी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 17:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बाइक और टेंपो की आमने-सामने टक्कर, युवक की मौत #SubahSamachar