VIDEO : फतेहाबाद के टोहाना में घर के बाहर से बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
शहर की गीता कॉलोनी में अज्ञात चोर ने घर के बाहर खड़ी बाइक को चुरा लिया। चोरी की यह वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाइक मालिक कुलदीप ने बताया कि 19 मार्च की दोपहर उसने अपनी हीरो मोटोकॉर्प बाइक घर के बाहर खड़ी की थी, लेकिन महज 10 मिनट बाद जब वह बाहर आया तो बाइक गायब थी। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी और कार्यवाही की मांग की। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि आरोपी पैदल आता है, बाइक की ओर देखता है, फिर अपनी जेब से एक चाबी निकालकर लॉक खोलता है और कुछ देर बाद बाइक को घसीटकर ले जाता है। शहर थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि कुलदीप की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 20, 2025, 09:41 IST
फतेहाबाद के टोहाना में घर के बाहर से बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात #SubahSamachar