पुलिस मुठभेड में बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली थाना क्षेत्र के त्रिमोहानी घाट पर पुलिस के ऑपरेशन क्लीन के तहत शुक्रवार देर रात अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह से मुठभेड़ हो गई। पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक चोर घायल हुआ जबकि दूसरा गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों महराजगंज, गोरखपुर व संतकबीरनगर से चोरी की बाइकें नेपाल बेचते थे। पुलिस ने मौके से चार चोरी की मोटरसाइकिलें, एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व दो खाली खोल बरामद किए। घायल अभियुक्त को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 17:07 IST
पुलिस मुठभेड में बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार #SubahSamachar
