Bilaspur: ब्रिगेडियर वर्मा बोले- सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज को सैनिकों के सहयोग की आवश्यकता

सतलुज सेवा ट्रस्ट बिलासपुर के तत्वाधान में भूतपूर्व सैनिकों के लिए सोमवार को घुमारवीं में सम्मेलन का आयोजन किया गया। बारिश के बावजूद पूर्व सैनिकों ने सम्मेलन में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर विशिष्ट सेवा मेडल ब्रिगेडियर जेएस वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सम्मेलन में क्षेत्र से थल सेना, वायु सेना व जल सेना के साथ सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, बीएसएफ, आईटीबीपी और एनएसजी जैसे अर्धसैनिक बलों से सेवानिवृत हुए सैनिकों व सैन्य अधिकारियों ने भाग लिया। ब्रिगेडियर जेएस वर्मा ने कहा कि मातृभूमि के लिए पूर्व सैनिकों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। सेवाकाल के दौरान उन्होंने अपने प्राणों की परवाह किए बिना देश की सुरक्षा के लिए समर्पित भाव से काम किया। सेना या अर्धसैनिक बलों से सेवानिवृत्त होने के बाद भी देश और समाज को उनकी जरूरत है। उन्होंने पूर्व सैनिकों से आह्वान किया कि वे समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। बॉर्डर पर एक सैनिक जिस तरह दुश्मनों से देश और मातृभूमि की रक्षा करता है, उसी तरह अब एक समाजसेवी के रूप में उसे सामाजिक बुराइयों और कुरीतियों से अपने परिवार और समाज की रक्षा करने के लिए आगे आना होगा। सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि विद्या भारती उत्तर क्षेत्र विजय नड्डा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उद्देश्यों व कार्यशैली पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए पांच संकल्प लेना और उन पर अमल करना बेहद जरूरी है। इन पांच संकल्पों में समरस जीवन, मूल्य आधारित परिवार व्यवस्था, स्वदेशी जीवनशैली, पर्यावरण पूरक जीवन और नागरिक कर्तव्य शामिल हैं। देश का उत्थान इन परिवर्तनों से ही संभव है। वहीं, एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन आरएस राजपूत ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना द्वारा अपनाई गई रणनीतियों तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने वाले स्वदेशी उपकरणों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बदलता भारत अपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम है। सम्मेलन में वक्ताओं ने पूर्व सैनिकों के अनुशासन, त्याग और राष्ट्र निर्माण में उनकी लगातार भागीदारी की मुक्त कंठ से सराहना की। इस दौरान ग्रुप डिस्कशन के लिए बैठक भी आयोजित की गई, जिनमें पूर्व सैनिकों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। सतलुज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सोहन सिंह ठाकुर ने संस्था की कार्यशैली और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों और अन्य लोगों को विजयदशमी के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले शस्त्र पूजन व पथ संचलन कार्यक्रमों में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाने का निमंत्रण भी दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 15:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Bilaspur: ब्रिगेडियर वर्मा बोले- सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज को सैनिकों के सहयोग की आवश्यकता #SubahSamachar