Bilaspur: मंडी भराड़ी में होगा पर्यटकों का ठहराव, सुविधा के लिए वे-साइड एमेनिटीज का निर्माण
जिला प्रशासन ने मंडी भराड़ी क्षेत्र को आधुनिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में एडीसी ओमकांत ठाकुर, सहायक आयुक्त नरेंद्र अहलूवालिया और अन्य संबंधित अधिकारियों ने आज क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रस्तावित योजनाओं की रूपरेखा तैयार की। उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि मंडी भराड़ी में पर्यटकों के ठहराव और सुविधा के लिए वे-साइड एमेनिटीज का निर्माण किया जाएगा। यहां नया बस स्टैंड और विशाल टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स विकसित किया जाएगा, जिसमें आधुनिक रेस्टोरेंट और पर्यटकों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा गोबिंद सागर झील के किनारे आकर्षक घाट, सेल्फी प्वाइंट और मनोरंजन स्थल विकसित किए जाएंगे। क्षेत्र में आवाजाही सुगम बनाने के लिए फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है। इसके साथ ही यहां ग्लास ब्रिज और रोपवे प्रोजेक्ट भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे बिलासपुर पर्यटन को नई पहचान मिलेगी और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। बताया कि स्थानीय स्व-सहायता समूहों से जुड़े लोगों के लिए दुकानें विकसित की जाएंगी, जिससे उन्हें प्रत्यक्ष रूप से आय और रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि परियोजनाओं का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। उपायुक्त राहुल कुमार ने औहर क्षेत्र का दौरा भी किया, जहां बड़ा पर्यटन कॉम्प्लेक्स निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार हर जिले में हेलीपोर्ट बनाए जा रहे हैं, जिसमें एक से अधिक हेलीकॉप्टर उतर सकेंगे। डीसी ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह परियोजना बिलासपुर जिले को आधुनिक परिवहन सुविधा से जोड़ेगी और पर्यटकों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करेगी। हेलीपोर्ट निर्माण कार्य भी जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 18:06 IST
Bilaspur: मंडी भराड़ी में होगा पर्यटकों का ठहराव, सुविधा के लिए वे-साइड एमेनिटीज का निर्माण #SubahSamachar