Bilaspur: त्रिलोक जमवाल बोले- त्योहारी सीजन में कर्मचारियों का ग्रेड पे लाभ वापस लेना गलत निर्णय

बिलासपुर सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने प्रदेश सरकार की ओर से कर्मचारियों को मिल रहे ग्रेड-पे लाभ को वापस लेने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। कहा कि इस तुगलकी फरमान से कांग्रेस सरकार का कर्मचारी विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर हो गया है। जमवाल ने कहा कि दिवाली और दशहरा जैसे त्योहारों पर जहां कर्मचारी सरकार से वित्तीय लाभ की उम्मीद रखते हैं, वहीं सरकार ने कुछ देने के बजाय पहले से मिल रहे लाभ छीनकर त्योहारी सीजन की मिठास फीकी कर दी है। कहा कि मौजूदा सरकार की कथनी और करनी में गहरा अंतर है। ओपीएस बहाली और हर साल एक लाख नौकरियां देने के वादे से सत्ता में आई कांग्रेस सरकार लगातार कर्मचारियों और बेरोजगारों के खिलाफ निर्णय ले रही है। अब तक लगभग 2500 सरकारी संस्थानों पर तालाबंदी की जा चुकी है, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना समाप्त हो गई। वहीं, लंबे समय से खाली पड़े पदों को समाप्त करने से एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग का बैकलॉग भी खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के समय कर्मचारियों को ग्रेड-पे का लाभ देने का फैसला लिया गया था। तीन वर्षों से मिल रहे इस लाभ को मौजूदा सरकार ने एक झटके में समाप्त कर दिया, जिससे कर्मचारियों को प्रतिमाह 15 से 20 हजार रुपये तक का नुकसान होगा। इससे पहले भी धर्मशाला विधानसभा सत्र में अनुबंध आधार पर नियुक्त कर्मचारियों के लाभ छीने गए और हाल ही में जॉब ट्रेनी पॉलिसी लागू कर बेरोजगार युवाओं पर कुठाराघात किया गया। उन्होंने मांग की कि सरकार अपने सभी कर्मचारी विरोधी फैसलों को तुरंत प्रभाव से वापस ले।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 14:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Bilaspur: त्रिलोक जमवाल बोले- त्योहारी सीजन में कर्मचारियों का ग्रेड पे लाभ वापस लेना गलत निर्णय #SubahSamachar