धूमधाम से मनाया गया परमपूज्य संत श्रीमणीजी 1008 मौनी बाबा का प्राकट्योत्सव, VIDEO
बुधवार को सुबह 10 बजे लक्सा स्थित मौनी बाबा आश्रम में परमपूज्य संत श्रीमणीजी 1008 मौनी बाबा जी का प्राकट्योत्सव बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। आश्रम परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान वेदपाठी जी द्वारा संत श्रीमणीजी 1008 मौनी बाबा महाराज का अभिषेक किया गया। दिनभर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन चलता रहा। इस अवसर पर डॉ. पी. पाटिल (अध्यक्ष), भैय्या पाटिल, ममता पाटिल (कोल्हापुर), टूटीबा, सोनल, पूनम, सुरेश, अनिता किणगांवकर, प्रवीण देशपांडे, अनूप, लोकेश, अनूप जायसवाल, सोमनाथ विश्वकर्मा, आदित्य गोयनका सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 10, 2025, 14:14 IST
धूमधाम से मनाया गया परमपूज्य संत श्रीमणीजी 1008 मौनी बाबा का प्राकट्योत्सव, VIDEO #SubahSamachar