कीर्तिनगर में भाजपा की अचना खंडेवाल बनीं ब्लॉक प्रमुख, कार्यकर्ताओं ने निकाला विजयी जुलूस
विकास खंड कीर्तिनगर में बृहस्पतिवार को हुए प्रमुख पद के चुनाव में भाजपा ने परचम लहराया। ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा की अचना खंडेवाल विजयी रही। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी स्नेहलता शाह को 10 मतों से पराजित किया। उन्हें 25 और स्नेहलता को 15 मत मिले। ज्येष्ठ प्रमुख पद पर भाजपा के जगत नारायण रतूड़ी ने बाजी मारी। कुल 40 मतों में रतूड़ी को 24 और कांग्रेस के रघुवीर भंडारी को 16 मत मिले। जबकि कनिष्ठ प्रमुख पद पर भी भाजपा की प्रियंका जयाड़ा विजयी रही। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी भावना पंवार को 10 मतों से पराजित किया। ब्लॉक प्रमुख के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद उत्साहित कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ विधायक विनोद कंडारी के नेतृत्व में कीर्तिनगर बाजार में विजयी जुलूस निकाला। इस दौरान आंबेडकर पार्क में आयोजित सभा में कंडारी ने विजयी प्रत्याशियों को शुभकामना और कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 19:44 IST
कीर्तिनगर में भाजपा की अचना खंडेवाल बनीं ब्लॉक प्रमुख, कार्यकर्ताओं ने निकाला विजयी जुलूस #SubahSamachar