महोबा में पहाड़ पर विस्फोटक सामग्री में ब्लास्ट, दो मजदूरों की मौत
कोतवाली क्षेत्र के पसवारा गांव में रविवार की शाम करीब पांच बजे पहाड़ (खंड संख्या-चार) पर खनन के लिए लगाई गई विस्फोटक सामग्री में तेज आवाज के साथ धमाका हो गया। विस्फोट से उछले पत्थरों के नीचे दबकर दो श्रमिकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो श्रमिक घायल हो गए। घायल एक मजदूर को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है। बताते हैं कि खनन के दौरान बूंदाबांदी के बीच बिजली चमकने से तेज धमाके साथ विस्फोटक सामग्री में ब्लास्ट हो गया। एसडीएम, सीओ व दो थानोंं की फोर्स मौके पर जांच कर रही है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बिना सुरक्षा उपकरण श्रमिकों से काम कराया जा रहा था। इससे दो श्रमिकों की जान चली गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 21:36 IST
महोबा में पहाड़ पर विस्फोटक सामग्री में ब्लास्ट, दो मजदूरों की मौत #SubahSamachar