बठिंडा में घर के भीतर ब्लास्ट, पिता-पुत्र घायल
पंजाब के बठिंडा में जोरदार धमाका हुआ है। धमाके की आवाज पूरे गांव में गूंज उठी। लोगों ने जैसे ही आवाज सुनी तो हड़कंप मच गया। धमाके से दो लोग जख्मी हुए हैं। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट घर के भीतर हुआ है। घर में रखा सारा सामान बिखर गया। घटना बठिंडा के गांव जीदा की है। आनन-फानन में घायल पिता-पुत्र को अस्पताल पहुंचाया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों की पहचान पिता जगतार सिंह और बेटा गुरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 16:50 IST
बठिंडा में घर के भीतर ब्लास्ट, पिता-पुत्र घायल #SubahSamachar